|67| 06.06.2018 (Hindi)
हम इश्क में जान भी दे देंगे
ये कहते ही वो जान लेने आ गए
हमने भी कोई कसर ना रखी
उनकी गर्दन थी जकड़ के रखी
कहा, डरते क्यूं हो इरादे हमारे नेक हैं
आप भी तो कहते थे ना कि हम-तुम एक हैं
खैर, जिंदा हैं अब भी दोनों,
हम वापस अपनी दुनिया में आ गए
और वो लोगों से कहते फिरते हैं कि हमसे धोखा खा गए
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen2U.Com